Saturday, May 3, 2025
featuredबिहार

अचानक भाषण के दौरान टूटा तेजप्रताप का मंच, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. पहले आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जेल जाना पड़ा. उसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू की बेटी के खिलाफ दूसरा चार्जशीट दाखिल कर दिया. और अब ताजा घटना में सोमवार को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बाल-बाल बचे हैं.

राजधानी पटना से सटे बाढ़ के अथमलगोला के ढ़ोकल राय टोला में सरस्वती पूजा समारोह के दौरान मंच टूट गया. उस समय मंच पर आरजेडी के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे. इस घटना में वो बाल-बाल बच गए. दरअसल, भाषण के दौरान ही तेजप्रताप यादव का मंच टूट गया और सभी नेता नीचे गिर गए.

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य राजीव चुन्ना ने बताया कि साधारण घटना है. उत्साह में मंच पर काफी लोग चढ़ गए लिहाजा मंच टूट गया. उन्होंने बताया कि तेजप्रपात मंच से मोबाइल के जरिए राबड़ी देवी का मैसेज सुना रहे थे तभी मंच धाराशायी हो गया. हालांकि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

SI News Today

Leave a Reply