पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू होगा. इस सत्र के विपक्ष द्वारा सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी के मद्देनजर हंगामादार रहने के आसार हैं. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी और मंगलवार को सदन में 2018-19 के लिए प्रदेश का आम बजट और 2017-18 का अनुपूरक मांग अनुदान पेश किया जाएगा.
बिहार विधानमंडल के इस बजट सत्र के कुल 24 कार्य दिवस होंगे और आगामी 5 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र के दौरान प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टियां राजद और कॉंग्रेस सृजन घोटाले में कथित तौर अपर्याप्त कार्रवाई, शौचालयों के निर्माण में अनियमितता, गिरती विधि – व्यवस्था और शराबबंदी के लागू नहीं होने को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी.
प्रदेश सरकार 27 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी
26 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के इस औपबंधिक कार्यक्रम को मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल की सहमति प्राप्त करने के लिए राजभवन भेजा जाएगा. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के इस औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार 27 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी. औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार इस सत्र के दौरान फरवरी महीने में तीन दिन, मार्च महीने में 21 दिन तथा अप्रैल महीने में 4 दिन कार्यदिवस होगा .