The 'earthquake-earthquake' in the sleep started the student! Top Stampede ...
बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 60 से अधिक आईटीआई छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रात 1:45 बजे सोया हुआ एक छात्र सपने में चिल्लाने लगा. छात्र सपने में भूकंप आने की बात कह रहा था. छात्र के चिल्लाने की वजह से लोग बिना सोचे समझे इधर-उधर भागने लगे जिससे स्टेशन पर भगदड़ मच गई.
एक घायल छात्र ने बताया कि जिस वक्त स्टेशन पर भगदड़ मची, उस वक्त करीब 2 हजार यात्री वहां मौजूद थे. छात्र का कहना है कि वो सभी स्टेशन पर सोए हुए थे जिस कारण भगदड़ की वजह से इतनी ज्यादा संख्या में छात्र घायल हो गए.
भागने के दौरान एक छात्र प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आई है. बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र बिहारशरीफ में आईटीआई परीक्षा देने के लिए गए हुए थे.