featuredराज्य

भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा के घर में आरोपियो ने किया हमला, आरोपी हुए गिरफ्तार

नशे में धुत तीन युवकों ने घर में घुसकर भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा, उनके सुरक्षाकर्मी और कॉलोनी के चौकीदार की पिटाई कर दी। मारपीट में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। पुलिस ने विधायक के सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी के साथ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद तीन आरोपियों की पहचान रोहित (30), राजेश (40) और साहिल (18) के रूप में हुई। साहिल 12वीं का छात्र है और उसकी परीक्षा को देखते हुए उसे थाने से ही जमानत दे दी गई। जबकि रोहित और राजेश को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक घटना 98, राजधानी एंक्लेव की है जहां विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। पड़ोस में एक आइसक्रीम की दुकान है। शनिवार रात करीब एक बजे कार में कुछ युवक और महिलाएं आइसक्रीम खाने पहुंचे। युवक नशे में थे। उन्होंने अपनी कार विधायक के घर के आगे खड़ी कर दी। कॉलोनी के चौकीदार ने युवकों को वहां से कार हटाने के लिए कहा।

युवक चौकीदार के साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगे। इसी दौरान विधायक भी अपने सुरक्षाकर्मी के साथ पहुंच गए। सुरक्षाकर्मी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। विधायक ने समझाने-बुझाने की कोशिश की तो सभी लोग उनसे उलझ गए। ओम प्रकाश शर्मा झगड़े से बचने के लिए घर में चले गए। लेकिन, युवक कुछ महिलाओं के साथ अंदर पहुंच गए और उनके साथ मारपीट की।

यही नहीं, उन्होंने विधायक को गोली मारने की धमकी भी दी। सूचना पर पुलिस की पांच गाडिय़ां मौके पर पहुंची। लेकिन, आरोपी अनियंत्रित थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फोन कर कुछ और लोगों को भी बुला लिया था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य लोग फरार हो गए। रविवार सुबह सुरक्षाकर्मी ने लिखित शिकायत दी। पुलिस ने विधायक के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद देर रात एफआईआर दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Exit mobile version