Monday, December 23, 2024
featuredराज्य

छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे, लोगों का फूटा गुस्सा

SI News Today

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि कस्बे में एक किशोरी को ब्लैकमेल करने के मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि वहां बवाल मच गया। देखते ही देखते बाजार में जमा हुए सैकड़ों लोगों ने एक समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि उनमें आग भी लगा दी। इस दौरान बाजार क्षेत्र में हाहाकार मच गया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अब स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। डीएम मंगेश घिल्डियाल स्वयं मौके पर मौजूद हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह अगस्त्यमुनि क्षेत्र में तेजी से एक सूचना फैली कि एक छात्रा (जो कि नाबालिग है) की अश्लील वीडियो बनाकर एक समुदाय विशेष के लोग उसको ब्लैकमेल कर रहे हैं। जंगल में आग की तरह फैली इस सूचना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया। अगस्त्यमुनि बाजार में देखते ही देखते सैकड़ों स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। पुलिस पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामलों में लापरवाही का आरोप लगतो हुए लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई का जिम्मा खुद अपने हाथों में ले लिया।

कानून से खिलवाड़ करते हुए प्रर्दशनकारियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों को एक सिरे से तोड़ना शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। अराजकता यहां तक पहुंच गई कि प्रदर्शनकारी हिंसा का नंगा नाच करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डयाल अगस्त्यमुनि पहुंचे। जहां उन्होंने खुद स्थिति का जायजा लिया।

उनका कहना है कि शुक्रवार की सुबह एक किशोरी के साथ रेप करने की घटना की खबर तेजी से फैली, जोकि प्रथम दृष्टया अफवाह मात्र है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किशोरी की फोटो डाले जाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने स्थानीय जनता से स्थिति साफ होने तक किसी अफवाह पर ध्यान न देने का आग्रह करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस इस मामले में कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी रुद्रप्रयाग प्रह्लाद नारायण मीना के अवकाश पर होने के कारण चमोली की एसपी तृप्ति भट्ट पुलिस की कमान संभाले हुए हैं। एसपी तृप्ति भट्ट का कहना है कि दोपहर तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है। उन्होंने बताया कि स्थित नियंत्रण में है और पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।

SI News Today

Leave a Reply