आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में दहेज में 5 लाख रुपए नहीं मिलने से नाराज शौहर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। शौहर ने तीन बार तलाक लिखकर मैसेज को पत्नी के वालिद के मोबाइल पर भेजा था। पत्नी के परिजनों ने शौहर और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एक महीना बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर महिला पक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने का फैसला लिया है। 10 अप्रैल, 2016 को दादरी की रहने वाली सलमा की शादी गुरुग्राम के युवक आजाद से हुई थी। आजाद के परिजनों ने लड़के के सरकारी नौकरी करने का झूठ बोला था। जबकि वह किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। सलमा ने सरकारी नौकरी वाले झूठ के बारे में जब भी बात करनी चाही, तो आजाद ने उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया। उसके बाद सलमा के साथ मारपीट होने लगी।
बताया गया है कि ससुराल वालों ने सलमा के परिजनों से 5 लाख रुपए देने को कहा था। सलमा के इनकार करने पर आजाद ने उसे दादरी रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था। उसके बाद घर पहुंची सलमा के वालिद के मोबाइल फोन पर 19 अप्रैल को आजाद ने तलाक, तलाक, तलाक…तीन बार लिखकर एसएमएस भेजा। हालांकि, सलमा के वालिद हकीम इकबाल ने 24 अप्रैल को एसएमएस देखा। एसएमएस देखने के बाद सलमा के परिजन स्थानीय मौलवी के पास गए। मौलवी ने मैसेज देखर तलाक हो जाने की बात कही। तलाक का मैसेज भेजने के बाद सलमा और आजाद के परिवार वालों के बीच पंचायत हो चुकी हैं। आरोप है कि आजाद के परिजन पंचायत के सामने तो सभी बातें मान जाते हैं लेकिन बाद में मुकर जाते हैं। सलमा के वालिद ने बताया कि शादी में हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था।