नई दिल्ली. यहां एअर इंडिया की एक फ्लाइट हाइड्रोलिक फेल्योर के चलते फिसल गई। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ। एअर इंडिया की ये फ्लाइट दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी। इसमें 300 पैसेंजर्स सवार थे। अब ये फ्लाइट बुधवार शाम 5 बजे रवाना होगी। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने ये जानकारी दी। उड़ान भरने के दौरान समस्या का पता चला…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने बताया, बोइंग 777-300 ER के इंजन में हाइड्रोलिक फेल्योर हुआ। इसके चलते फ्लाइट फिसल गई।
– “AI-101 मंगलवार रात 1.40 बजे नई दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाली थी। इसी दौरान गड़बड़ी का पता चला।”
– “सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट में चढ़ चुके थे। प्लेन उड़ने के लिए तैयार था, इंजन में गड़बड़ी का पता चला।”
– एक पैसेंजर ने बताया, “तकनीकी खराबी दूर करने के लिए इंजीनियर्स को बुलाया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। हम 6 बजे प्लेन में ही बैठे रहे। इसके बाद एयरलाइन स्टाफ ने हमें एक होटल में शिफ्ट किया।”
दूसरा एयरक्राफ्ट अरेंज नहीं हो पाया
– स्पोक्सपर्सन ने ये भी बताया कि एअर इंडिया ने न्यूयॉर्क के लिए दूसरे एयरक्राफ्ट को अरेंज करने की कोशिश की लेकिन ये संभव नहीं हो पाया।
– “फिलहाल इंजीनियर्स सुधार का काम कर रहे हैं। इसी फ्लाइट को शाम 5 बजे रवाना किया जाएगा।”