Saturday, December 21, 2024
featuredदिल्ली

दिल्ली: आइटीओ-कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन शुरू

SI News Today

लाखों लोगों का सफर आसान बनाने वाली दिल्ली मेट्रो की आइटीओ-कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन को रविवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इसके साथ ही मेट्रो ने पुरानी दिल्ली में भी अपनी पहुंच बना ली है। इस लाइन पर तीन स्टेशन- दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला हैं। यह नई लाइन वायलेट लाइन का विस्तार है जो फिलहाल फरीदाबाद और आइटीओ के बीच चलती है। यह येलो लाइन के चांदनी चौक और चावड़ी बाजार स्टेशन का बोझ कम करेगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नई लाइन को हरी झंडी दिखाई। लाइन शुरू करने पर दिल्ली मेट्रो की सराहना करते हुए नायडू ने कहा कि पुरानी बाकी पेज 8 पर दिल्ली, शहर का पर्यटन और सांस्कृतिक केंद्र्र है जहां ऐतिहासिक महत्त्व के कई स्मारक हैं। यह कई लोगों को इन स्मारकों में लेकर आएगी क्योंकि अब उन्हें यातायात जाम और पार्किंग के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगी। नायडू ने कहा, ‘हम सबको याद है कि शहर के इस हिस्से में मेट्रो के पहले संपर्क ने एक दशक पहले चांदनी चौक और चावड़ी बाजर के कारोबारी इलाकों को कैसे पुनर्जीवित कर दिया। यह संपर्क दिल्ली के इस हिस्से की अर्थव्यवस्था को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा।’

उन्होंने कहा कि इस लाइन का निर्माण चुनौतियों से भरा हुआ था क्योंंकि दिल्ली मेट्रो के इंजीनियरों को गली-कूचोें वाले इलाकों मेें निर्माण करना पड़ा। उन्हें ऐतिहासिक महत्त्व के स्मारकों के नजदीक के इलाकों में भी निर्माण कार्य करना पड़ा।नायडू ने इस मौके का इस्तेमाल शहर में सार्वजनिक परिवहन में बढ़ोतरी करने की जरूरत पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जो पहले और आखिरी मील के बीच संपर्क मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फोकस ज्यादा साइकिल ट्रैक और बेहतर सार्वजनिक परिवहन पर होना चाहिए। नायडू ने कहा, ‘संस्कृति यह है कि परिवार के हर सदस्य के पास कार है जो सही नहीं है।’ नायडू ने कहा कि केंद्र भविष्य की योजनाओं के लिए नई मेट्रो रेल नीति बना रहा है।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो आज न सिर्फ शहर के लिए बल्कि समूचे भारत के लिए गर्व की बात है। अब कई देश दिल्ली मेट्रो की तारीफ कर रहे हैं और डीएमआरसी कई शहरों को सलाह दे रही है।

SI News Today

Leave a Reply