Monday, December 23, 2024
featuredदिल्ली

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई

SI News Today

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई एक पुराने मामले में डिप्टी-सीम सिसोदिया का स्पष्टीकरण लेने पहुंची है। सीबीआई के मनीष सिसोदिया के घर पहुंचने की खबर आने के बाद एजेंसी ने मीडिया से कहा कि वो डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर पर किसी तरह के छापे या तलाशी के लिए आई है। सीबीआई ने कहा कि वो पहले से चल रही एक जांच से जुड़े कुछ मसलों पर डिप्टी सीएम सिसोदिया का स्पष्टीकरण लेने आई है। हालांकि सीबीआई ने ये नहीं बताया कि वो किसी मामले में स्पष्टीकरण लेने आई है।

इसी साल सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया कैम्पेन “‘टॉक टू एके” में मामला दर्ज करते हुए डिप्टी सीएम सिसोदिया को भी आरोपी बनाया था।  डिप्टी सीएम सिसोदिया से सीबीआई “टॉक टू एके” से जुड़े मामले में ही पूछताछ करने पहुंची है। सीबीआई दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा अस्पतालों में दवा एवं अन्य उपकरण खरीदने, ठेके देने और नियुक्ति में कथित घोटाले की भी जांच कर रही है। दिल्ली में वाटर टैंक घोटाले की भी सीबीआई जांच कर रही है। आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं।

सिसोदिया पर केस दर्ज किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी और मोदी सरकार उनके अच्छे कामों से डरकर ये कार्रवाई करा रही है। जनवरी में केस दर्ज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया था, “स्वागत है मोदी जी, आइए मैदान में…कल सुबह आपकी सीबीआई का दफ्तर और घर में इंतजार करूंगा…देखते हैं कितना जोर है आपके बाजु-ए-कातिल में।” वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी पर हमला बोल दिया था। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया था, “मोदी जी, इसीलिए आपको कायर कहता हूं…गोवा और पंजाब में हार रहे हो, तो सीबीआइ का गेम शुरू कर दिया।”

SI News Today

Leave a Reply