Thursday, April 3, 2025
featuredदिल्ली

नतीजे: कमजोर वर्ग के बच्चों का मजबूत प्रदर्शन

SI News Today

दिल्ली के कई स्कूलों छात्रों ने दसवीं में बेहतर प्रदर्शन किया। कई ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। कृष्ण विहार स्थित आरडी पब्लिक स्कूल के कीर्ति गोयल, आदर्श रंजन झा और नमन जैन ने क्रमश: 10 सीजीपीए, 9.7 सीजीपीए और 9.5 सीजीपीए प्राप्त किए। इसके अलावा जागृति, भानू प्रताप, पवन हरिताश ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। स्कूल के चेयरमैन व पूर्व विधायक जयकिशन ने कहा कि ये वह बच्चे हैं जो पुनर्वास और अनाधिकृत कॉलोनियों के रहने वाले हैं। अभाव में पढ़ाई करके भी उन्होंने जो मुकाम पाया है वह प्रशंसनीय है। ये सभी बच्चे कमजोर इलाकों के रहने वाले हैं। कीर्त सैन ने सभी विषयों में 10 ग्रेड पाए हैं। उनके पिता चंद्र सैन ने यह जानकारी दी।

इसके अलावा सेंट फ्रांसिक स्कूल इंदिरापुरम के सांगनिक रवि ने भी 10 सीजीपीए पाए हैं। उन्होंने सभी विषयों में 10 में से 10 ग्रेड पाए हैं। इसके अलावा जिन स्कूलों के छात्रों ने शत-प्रतिशत परिणाम दिए हैं, उनमें इंद्रप्रस्थ स्कूल (द्वारका), भारत नेशनल पब्लिक स्कूल, पायनियर कान्वेंट, लवली पब्लिक स्कूल आदि शामिल हैं। इंद्रप्रस्थ स्कूल के चेयरमैन डॉ. राजेश मखीजा ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत अंक लाने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। वहीं भारत नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कवलजीत खुंगर ने कहा कि स्कूल के अभय सोटा, आर मेहंदीरत्ता, अक्षित अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, मानसी सिंह, नमन जैन, ऋषभ जैन और यश गर्ग ने 10वीं कक्षा में 10 सीजीपीए लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। पायनियर कान्वेंट स्कूल की प्राचार्या डॉ. सीमा बजाज के मुताबिक स्कूल के एक दर्जन से ज्यादा छात्रों ने 10 या 9.5 सीजीपीए पाया है।

उन्होंने सभी छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की। जबकि लवली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य भावना मालिक ने जारी बयान में कहा कि अक्षिता जैन, अलिना उरोज, लक्ष्य अरोड़ा, सृष्टी जैन ने सभी विषयों में 10 में से 10 ग्रेड पाए। उन्हें 10 सीजीपीए का ग्रेड मिला है। उन्होंने इसका सारा श्रेय बच्चों की मेहनत की है और शत-प्रतिशत अंक लाने पर छात्रों के परिवार को बेहतर माहौल बनाने में बधाई दी। नवीन भारती स्कूल के आरुषि, अभिनव मिश्र, माधव अग्रवाल, नवीन वशिष्ठ ने भी 10 सीजीपीए पाकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। एमेटी स्कूलों मे भी बेहतर प्रदर्शन किए हैं। यहां का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। एमेटी (पुष्पविहार) के 59 विद्यार्थियों और मयूर विहार के 82 छात्रों के सभी विषयों में 10 में से 10 ग्रेड लाए।

SI News Today

Leave a Reply