नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की रिहाई और तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान में कानूनी सलाह दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में केन्द्र सरकार को निर्देश जारी करने की मांग की गई है जिसमें इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने कुलभूषण जाधव का मसला उठाने को कहा गया है.
राहुल शर्मा ने अपनी याचिका में इसके अलावा कुलभूषण की सुरक्षा पाकिस्तान में कैसे सुनिश्चित की जाए इसकी भी मांग की है. याचिका में विदेशों में बंधक बनाये, अपहरण किए या झूठे मुकदमों में जेलों में बंद भारतीय नागरिकों को लेकर विदेश मंत्रालय से नीति बनाने की मांग की गयी है याचिका में दावा किया गया है कि 2015 की दायर आरटीआई में विदेश मंत्रालय ने माना था कि ऐसे भारतीय नागरिकों के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं बनाया गया है.