Thursday, December 26, 2024
featuredदिल्ली

बड़ा हादसा होने से टला दिल्ली एयरपोर्ट पर, दूसरे विमान से टकराए जेट एयरवेज के पंख

SI News Today

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। श्रीनगर जा रहे एक जेट एयरवेज के विमान का पंख टेक अॉफ से पहले दूसरे विमान से टकरा गया। फिलहाल अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। घटना में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। इससे पहले 24 अप्रैल को दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI401 चिड़िया से टकरा गई थी। ये हादसा तब हुआ था, जब ये एयर इंडिया की ये फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी। इस टक्कर से हवाई जहाज का इंजन डैमेज हो गया था। चिड़िया के टकराने के बाद पायलट ने सूझबूझ से फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवा दिया था। इस फ्लाइट में 254 यात्री सवार थे।

SI News Today

Leave a Reply