Thursday, December 26, 2024
featuredदिल्ली

रेप के झूठ आरोप से व्यक्ति का मान-सम्मान कम होता है

SI News Today

दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि बलात्कार का झूठा आरोप लगाने से एक व्यक्ति को बेवजह शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और उसका मान-सम्मान प्रभावित होता है तथा झूठा आरोप लगाने के अपराध के लिए शिकायतकर्ता महिला आपराधिक कार्यवाही से नहीं बच सकती.

अदालत और पुलिस का समय बर्बाद होता है
अदालत ने कहा कि इस तरह के मामलों से व्यवस्था का माखौल उड़ता है जिससे अदालत का कीमती समय बर्बाद होता है. पूरी प्रक्रिया में गलत सूचना देकर पुलिस प्राधिकरण का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसके लिए कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैल जैन ने पुलिस को जानबूझकर गलत सूचना देने और एक व्यक्ति के मान-सम्मान को प्रभावित करने के लिए एक महिला के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया.

रेप का झूठा आरोप लगाने वाली माहिला पर मुकदमा दर्ज
अदालत ने एक नृत्य शिक्षक को बलात्कार एवं धोखाधड़ी के आरोपों से बरी करते हुए कहा कि महिला के बयान से साफ है कि उसने यह जानते हुए कि नृत्य शिक्षक ने उसके प्रति ना तो किसी अपराध को अंजाम दिया और ना ही शादी का झूठी वादा कर उसके साथ बलात्कार किया, व्यक्ति के खिलाफ गलत शिकायत की आदेश में साथ ही कहा गया कि यह अदालत द्वारा झूठा आरोप लगाने के अपराध के लिए महिला पर मुकदमा चलाने से संबंधित मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट से शिकायत करने का उपयुक्त मामला है. अदालत ने अपने एक कर्मचारी को एक अलग शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया. महिला ने व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ 2016 में करीब एक साल तक बलात्कार किया.

SI News Today

Leave a Reply