दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी से सस्पेंड चल रहे कपिल मिश्रा पर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि कपिल मिश्रा के अनशन को बीजेपी द्वारा प्रायोजित किया गया है। सिसोदिया ने यह बयान शनिवार (13 मई) को आप विधायक संजीव झा को हिरासत में लिए जाने के बाद दिया। संजीव झा कपिल मिश्रा के घर के सामने बैठकर उनके खिलाफ अनशन करना चाहते थे लेकिन उनको पुलिस ने पकड़ लिया था। इसपर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘एक तरफ संजीव झा को पुलिस पकड़ लेती है, वहीं बीजेपी द्वारा प्रायोजित अनशन को पुलिस सुरक्षा और बाकी सुविधाएं दी जा रही हैं।’
सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि झा सिर्फ यह जानना चाहते थे कि पांच मई को कपिल मिश्रा किस वक्त सीएम आवास गए थे। संजीव झा बुराड़ी से विधायक हैं। उन्होंने कपिल मिश्रा का विरोध करने के लिए अनशन पर बैठने की बात कही थी।
कपिल मिश्रा के अनशन को आज पांच दिन हो गए। वह आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए विदेशी दौरे की डीटेल्स मांग रहे हैं। उन्होंने आप के पांच सीनियर नेताओं के विदेशी दौरे की डीटेल मांगी है।
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया हुआ है। कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल ने उनके सामने सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए नकद लिए। इस मामले पर अरविंद केजरीवाल ने कोई साफ बात नहीं की है। वह और मनीष सिसोदिया इस बात को झूठ और बेबुनियाद आरोप बताते रहे हैं। कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली या करावल नगर किसी भी क्षेत्र से उनके खिलाफ लड़ने की चुनौती भी दी थी।