Saturday, March 29, 2025
featuredक्राइम न्यूज़दिल्ली

गाजियाबाद में शादी के 10 महीने बाद युवक की घर में मिली सिर कटी लाश

SI News Today

10 months after marriage, found dead in a young man’s house in Ghaziabad.

  

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर में युवक की सिर कटी लाश मिली है। युवक का शव उसके घर से मिला है। मृतक की पहचान 25 साल के शुभम के रूप में हुई है। शुभम की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी और शादी के बाद ही पत्नी से तलाक की नौबत आ गई थी। पति से विवाद के पत्नी अपने मायके चली गई थी।

बता दे कि शव 2 दिनों से घर में पड़ा हुआ था। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को जब बदबू आई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। लोगों की सूचना पर जब पुलिस घर के अंदर पहुंची तो शुभम का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और गला कटा हुआ था। लाश 2 से 3 दिन पुरानी लग रही थी।

गौरतलब है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि शुभम की शादी 10 महीने पहले इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। पति से झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई। बताया जा रहा है कि पत्नी के परिवारवालों ने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी।

SI News Today

Leave a Reply