स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, CAPFs और CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पदों की भर्ती परीक्षा 2017 के स्कोर्स जारी कर दिए हैं। इस भर्ती परीक्षा के नतीजे 29 जनवरी 2018 को जारी किए गए थे। SSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इसकी सूचना दी है। पेपर I और पेपर II के स्कोर्स अब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। दिल्ली पुलिस SI, CAPF और CISF असिस्टेंट SI पेपर II 2017 के नतीजे जनवरी महीने में जारी हुए थे। परीक्षा में कुल 6,660 उम्मीदवार, अगले चरण में होने वाले मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए थे। इनमें 5,708 पुरुष और 952 महिला उम्मीदवार थे। पेपर 101.07.2017 से 07.07.2017 के बीच आयोजित हुआ था। वहीं पेपर II का आयोजन 15.12.2017 को हुआ था। चलिए सबसे पहले जानते हैं कैसे आप अपने स्कोर्स चेक कर सकते हैं।
स्कोर्स चेक करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट www.ssc.nic.in पर। होम पेज पर आपको “Recruitment of Sub-Inspectors in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspectors in CISF Examination 2017-Uploading of Marks of Paper-I and Paper-II” के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद जो पीडीएफ फाइल खुलेगी उसमें उपलब्ध जानकारी ध्यान से पढ़ें। अब मार्क्स चेक करने के लिए https://ssconline.nic.in/sscmarksmodule के लिंक पर क्लिक करें। अपने स्कोर्स देखने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। बता दें उम्मीदवार सिर्फ 25 अप्रैल 2018, शाम 5 बजे तक ही अपने स्कोर्स चेक कर सकते हैं।