Friday, November 22, 2024
featuredदिल्ली

IGI एयरपोर्ट पर विमान को करनी पड़ी इमर्जेंसी लैंडिंग

SI News Today

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज एक विमान को इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह फ्लाइट एयरपोर्ट के लिए निर्धारित नहीं थी। लेकिन, इंजन में तकनीकी खराबी के बाद इस फ्लाइट से इमर्जेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी गई।

इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा के साथ फायरटेंडर्स का भी इंतजाम किया गया। करीब 8 फायरटेंडर्स एयरपोर्ट के लिए रवाना किए गए। इसके बाद फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। इस लैंडिंग में गनीमत यह रही कि विमान और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक फ्लाइट नंबर ABG 8772 की इमर्जेंसी लैंडिंग के बारे में पहली सूचना सीईएसएफ कंट्रोल रुम से शाम 5:22 पर आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस स्टेशन को मिली। इस नॉन सिड्यूल फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग 6:05 पर हो गई है। सभी 344 यात्री रनवे नंबर 1129 पर सुरक्षित उतार लिए गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply