दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रिय रंजन दासमुंशी का सोमवार को अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. वह वर्ष 2008 से ही कोमा में थे. वह 72 वर्ष के थे. अपोलो अस्पताल के अधिकारियों ने बताया, ‘पिछले एक महीने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उनकी मृत्यु सोमवार दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई. निधन के समय उनकी पत्नी और बेटे अस्पताल में मौजूद थे.’
दासमुंशी साल 2006 में फीफा विश्व कप में मैच कमिश्नर का पद हासिल करने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया के बीच खेले गए ग्रुप स्तर के मैच में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री को साल 2008 में आघात आया था और वह तब से अस्पताल में भर्ती थे. बीमार पड़ने से पहले दासमुंशी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) चला रहे थे. उसके बाद यह पद प्रफुल पटेल को सौंप दिया गया.