Sunday, May 11, 2025
featuredदिल्ली

गुरुग्राम: HR को गोली मारने वाला शूटर हुआ गिरफ्तार..

SI News Today

Gurujram: HR shot shooter arrested.

दिल्ली: गुरुग्राम स्थित एक जापानी कंपनी के हयूमन रिसोर्स विभाग (एचआर) के हेड को गोली मारकर घायल करने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिनमॉय बिस्वाल ने बताया कि आरोपी की पहचान 30 साल के कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक कारतूस जब्त किया है.

पूछताछ में आरोपी कृष्ण कुमार ने बताया कि मई में एक परिचित ने उसे बताया था कि एमआईटीएसयूबीए कंपनी के एचआर दिनेश कुमार शर्मा ने उसे कंपनी से निकाल दिया है. जिसके बाद उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था. बिस्वाल ने बताया कि आरोपी ने एचआर से बदला लेने के लिए ही उसे जान से मारने की साजिश रची थी. पुलिस उपायुक्त चिनमॉय बिस्वाल ने बताया कि कृष्ण कुमार के शुक्रवार को कालकाजी आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया.

SI News Today

Leave a Reply