Saturday, April 12, 2025
featuredदिल्ली

GB रोड में 1.5 लाख में अपनी ही पत्नी को बेंचने पहुंचा पति

SI News Today

Husband reached at GB Road, Delhi to sell his wife 1.5 Lakh.

     

दिल्ली पुलिस ने किया एक ऐसे पति पति को गिरफ्तार जो अपनी पत्नी को जा रहा था बोचने। अपनी ही पत्नी को पति ने लाया रेड लाइट एरिया में। लेकिन जब वह अपनी को बेंच नही पाया तो उसको उसकी नाकामयाबी बर्दाश्त नही हुई और उसने उसके बाद अपनी पत्नी को जान से मारने की पूरी प्लानिंग कर डाली।

दरअसल पूरी बात ये है कि किसा मुखबिर ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी जिसके बाद दिल्ली कमला मार्केट थाने की पुलिस ने सबे पहले एक प्लानिंग की जिसके तहत पुलिस वहां पर जीबी रोड का कोठा मालिक बनकर गई और और आरोपी पति को पुलिस ने धर दबोचा। आपको बता दे कि 23 साल के सद्दाम ने अपनी दूसरी शादी की वो भी अपनी पत्नी को धोखे में रखकर की । जिसके बाद उसने दूसरी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसको एक रिश्तेदार से मिलने के बहाने दिल्ली ले आया और फिर वह उसको रेड लाइट एरिया में बेंचने के लिए जुगाड़ लगाने लगा।

वहीं जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने एक प्लान बनाया और फिर पुलिस ने सद्दाम से कोठा मालिक बनकर बात की। गौरतलब है कि उस आरोपी पति ने अपना पत्नी का दैम 1.5 लाख बताया। जिसके पश्चात पुलिस ने ये सौदा 1 लाख 20 हजार में तय कर लिया। जैसे ही सद्दाम पुलिस के बिछाये हुए जाल में फंस गया वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उसने ऐसा फैसला सिर्फ इसलिए लिया था क्योंकि वह अपनी पत्नियों के झगड़ों से परेशान हो चुका था जिस कारण उसने यह फैसला लिया कि वह अपनी दूसरी पत्नी को रास्ते से हटा देगा। वह अपनी पहली पत्नी के मोटापे से परेशान था तो सने दूसरी शादी कर ली, लेकिन उसके बाद भी कुच अच्छा नही हुआ। उसकी दुसरी पत्नी से भी उसका मन मुटाव होने लगा।

SI News Today

Leave a Reply