Sunday, December 15, 2024
featuredदिल्ली

करणी सेना- ‘ब्रिटेन में ज‍िस थ‍िएटर में चलेगी ‘पद्मावती’, उसे फूंक देंगे’…

SI News Today

दिल्ली: एक तरफ जहां देशभर में संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ का जमकर विरोध हो रहा है, तो वहीं ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्‍म क्‍लासिफिकेशन (बीबीएफसी) के द्वारा ‘पद्मावती’ को सर्टिफिकेट म‍िलनेे के बाद इस फिल्‍म के ब्रिटेन में रिलीज होने के सारे रास्‍ते साफ हो गए हैं. हालांकि फिल्‍म के मेकर्स यह बात साफ कर चुके हैं यह फिल्‍म पहले भारत में ही रिलीज की जाएगी, लेकिन इसके बाद भी करणी सेना ने धमकी दी है कि अगर यह फिल्‍म ब्र‍िटेन में कहीं भी र‍िलीज हुई तो वहां के सिनेमाघरा में आग लगायी जाएंगी. करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह का कहना है कि ब्रिटेन के हर उस थिएटर में आग लगा देंगे जहां यह फिल्‍म चलायी जाएगी.

बुधवार को ‘पद्मावती’ को बीबीएफसी ने बिना किसी कट के पास कर दिया. इस फिल्‍म की रिलीज डेट दुनिया भर के लिए 1 दिसंबर जबकि गल्‍फ देशों के लिए 30 नवंबर रखी गई थी, लेकिन भारत में चल रहे विरोध के चलते इस फिल्‍म की रिलीज को मेकर्स ने टाल दिया है और इसकी नई डेट भी अभी सामने नहीं आई है.

खबर के अनुसार एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए सुखदेव सिंह ने कहा, ‘मैं खुद वहां जाना चाहता हूं लेकिन भारत सरकार ने मेरा पासपोर्ट जब्‍त कर रखा है. इसलिए मैं वहां के राजपूत समाज से आग्रह करता हूं कि वह वहां इसका विरोध करें.’ वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के राजपूत समाज ने भी संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ का बहिष्कार करने की घोषणा की है. राजपूत समाज की पंजीकृत संस्था ने कहा कि इसने बीबीएफसी को पत्र लिखकर फिल्म के लिए प्रमाणन को वापस लेने की मांग की ताकि ब्रिटेन में इसको रिलीज होने से रोका जा सके. समाज अपना उद्देश्य ब्रिटेन में राजपूतों के सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करना बताता है.

ब्रिटेन के राजपूत समाज के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह जडेजा ने कहा, ‘यह फिल्म हमारे इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं को तोड़-मरोड़कर पेश करती है और भारत में जब इतने राज्यों ने इसका बहिष्कार किया है, तब फिल्म निर्माता इसे ब्रिटेन में रिलीज कर चालाकी करने का प्रयास कर रहे हैं.’ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म का भारत में काफी विरोध हो रहा है जिसके बाद निर्माताओं ने इसके रिलीज होने की तारीख को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया. ब्रिटेन में फिल्म को 12ए सर्टिफिकेट दिया गया है.

‘पद्मावती’ को लेकर इस बात पर विवाद है कि यह फिल्म राजपूत रानी पद्मावती के बारे में इतिहास को बिगड़ती है. 1303 में चित्तौड़ के घेराबंदी होने के दौरान पद्मावती ने अपने समुदाय के सम्मान की रक्षा के लिए जौहर कर लिया था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी के किरदार में, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में और रणवीर सिंह अलाद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे.

SI News Today

Leave a Reply