featuredदिल्ली

मोदी समेत कई राजनेताओं ने दी ट्विटर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…

दिल्ली: भारत के 69वें गणतंत्र दिवस पर आज सारी दुनिया राजपथ पर देश की ताकत को देखेगी. इस बार गणतंत्र दिवस पर 10 आसियान देशों के प्रमुख परेड का हिस्सा बने रहे हैं. राजधानी में 69वें गणतंत्र दिवस समारोहों की सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समेत कई राजनेताओं ने ट्विटर के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

अमित शाह ने भाजपा कार्यालय में फहराया तिरंगा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली कार्यालय पर तिरंगा फहरा कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामानएं दी. दिल्ली कार्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद अमित शाह अपनी टीम के साथ राजपथ के लिए रवाना हो गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने ट्विटर पर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

BSF की महिला जवानों की मोटरसाइकिल सवार टुकड़ी दिखाएगी करतब
यहां भारत-आसियान सम्मेलन में शामिल होने आए आसियान देशों के नेता गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं. पहली बार इस परेड में बीएसएफ की महिला जवानों की मोटरसाइकिल सवार टुकड़ी करतब दिखाएगी. परेड में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सलामी लेंगे.

पहली बार परेड में होगी आकाशवाणी की झांकी
सेना के जवानों के हाथों में 10 आसियान देशों के झंडे भी होंगे. इसमें वायुसेना के कई विमानों के साथ एमआई-17 और रुद्र सशस्त्र हेलीकॉप्टर भी फ्लाईपास्ट करेंगे. पहली बार परेड में आकाशवाणी की झांकी होगी जो 23 झांकियों की अगुवाई करेगी. आकाशवाणी की झांकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक ‘मन की बात’ संबोधन की भी झलक होगी. गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के कई हिस्सों से आए करीब 61 आदिवासी मेहमानों को भी आमंत्रित किया है.

Leave a Reply

Exit mobile version