Thursday, May 15, 2025
featuredदिल्ली

नब्बे बाबा ने किया किशोरी संग छेड़छाड़, आपत्तिजनक स्थिति में देख भड़की महिला

SI News Today

Nabbe Baba did teasing with teenager, Woman in distress.

         

बाबाओं के कारनामे अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नही आते हैं। ना जाने कितने बाबाओं के खुलासे हो चुके हैं लेकिन फिर भी लोग आज भी तंत्र-मंत्र व झाड़ू-फूंक पर अंधविश्वास करते हैं और उसका खामियाजा सिर्फ उन्हें ही नही बल्कि उनके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।

दरअसल एक महिला के बेटे के शराब की लत लग गई छी और वह उसे छुड़वाने के लिए एक कथित बाबा के शरण में गई। महिला के साथ उसकी भतीजी भी गई थी जिसके साथ बाबा ने छेड़छाड़ की। फिलहाल तो बाबा को बेरी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के साउथ एक्स में रहने वाली महिला बेटे की शराब की आदत छुड़ाने के लिए फतेहपुर बेरी में झाड़-फूंक करने वाले नब्बे बाबा के पास गई थी। और वह महिला अकेले ही गई थी बल्कि वह अपने साथ अपनी नाबालिग भतीजी को ले गई थी। वहीं कुछ देर बात करने के बाद बाबा ने महिला को कुछ सामान लाने के बहाने बाहर भेज दिया और किशोरी को वहीं पर रोक लिया। वहीं महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह सामान लेने गई तो बाबा किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। और जैसे ही वह सामान लेकर पहुंची तो उसने बाबा को नाबालिग के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

इतना ही नही जब महिला ने बाबा को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया तो उस बाबा ने उसकी भतीजी को जान से मारने की धमकी दी। वहीं जब किशोरी के परिजन ने इस मामले में फतेहपुर बेरी थाना पुलिस से शिकायत की तो डीसीपी विजय कुमार ने मामले की जांच कर बताया कि छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी। जिसके पश्चात फतेहपुर थाना पुलिस ने बाबा को पोक्सो एक्ट के अतंर्गत गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है।

SI News Today

Leave a Reply