सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने सोमवार को मीडिया मुगल और एनडीटीवी के सह-संस्थापक प्रणव रॉय के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई ने खुद इसकी पुष्टि की। सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय समेत एक प्राइवेट कंपनी व अन्य के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। यह केस ICICI बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दर्ज किया गया है। सीबीआई ने कहा कि दिल्ली और देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी की गई है।
SI News Today > राज्य > दिल्ली > NDTV के को-फाउंडर प्रणव रॉय के दिल्ली आवास पर सीबीआई की रेड