Thursday, November 21, 2024
featuredदिल्ली

पाइप वाली रसोई गैस की कीमत दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी!

SI News Today

दिल्ली में पाइप वाली रसोई गैस यानी पीएनजी महंगी हो गई है. दिल्ली में पीएनजी की कीमत में 1.15 रुपए प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) की बढ़ोतरी की गई है. अब यह कीमत 25.99 रुपए प्रति एससीएम से बढ़कर 27.14 रुपए प्रति एससीएम हो गई है. घरेलू पीएनजी की नोएडा, ग्रेटर और गाजियाबाद में अब कीमत 28.84 रुपए प्रति एससीएम होगी. यहां 1.20 रुपए प्रति एससीएम की बढ़ोतरी हुई है.

ये बढ़ोतरी सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की दर में छह प्रतिशत की वृद्धि के फैसले के बाद की गई है और इसके साथ यह दो साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इससे सीएनजी और रसोई गैस के भाव ऊंचे होंगे.

इस वजह से बढ़ी कीमत
पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ की तरफ से 29 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार घरेलू फील्ड से उत्पादित अधिकांश प्राकृतिक गैस की कीमत एक अप्रैल से 3.06 डालर प्रति इकाई (प्रति10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) होगी. यह वृद्धि एक अप्रैल से छह महीने के लिए की गई है. इस घोषणा से पहले यह कीमत 2.89 डालर थी.

अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे गैस उत्पादक देशों में औसत दरों के आधार पर प्राकृतिक गैस की कीमत हर छह महीने बाद निर्धारित की जाती है.

भारत अपनी कुल जरूरत का करीब आधा हिस्सा आयात करता है. आयातित गैस की कीमत घरेलू दर के मुकाबले दोगुने से अधिक होती है.

यह लगातार दूसरा मौका है जब गैस के दाम बढ़ाए गए हैं. इससे अप्रैल-सितंबर 2016 के बाद गैस की दर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. उस समय इतनी ही कीमत घरेलू उत्पादकों को दी जाती थी.

इस वृद्धि से घरेलू गैस आधारित बिजली उत्पादनकी लागत करीब 3 प्रतिशत बढ़ेगी.

इस बारे में इक्रा ने कहा, ‘यह बढ़ोतरी उम्मीद के अनुरूप है. इससे गैस उत्पादकों को कुछ राहत मिलेगी.’

SI News Today

Leave a Reply