Sunday, December 15, 2024
featuredदिल्ली

दिल्ली में स्मॉग व प्रदूषण का बसों पर असर, चार दर्जन बसें हुई निरस्त…

SI News Today

लखनऊ: दिल्ली व एनसीआर में बढ़े प्रदूषण व स्मॉग का असर परिवहन निगम की बस सेवा पर भी पड़ा है। यात्रियों की कमी के कारण बुधवार को परिवहन निगम को दिल्ली रूट की चार दर्जन बसें निरस्त करनी पड़ी। इनमें स्कैनिया, वॉल्वो व शताब्दी सहित कई बसें शामिल हैं।

लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसका मुख्य कारण वहां इन दिनों प्रदूषण का बढ़ता प्रकोप है। दिल्ली व एनसीआर में स्मॉग की एक मोटी परत वहां के लोगों को परेशान कर रही है। इसको देखते हुए लखनऊ व आस-पास के शहरों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है।

स्थिति यह है कि स्कैनिया व वॉल्वो बस से दिल्ली यात्रा के लिए इक्का-दुक्का यात्रियों ने ही ऑनलाइन बुकिंग करायी। चारबाग बस स्टेशन पर एसी बस सेवा की बुकिंग करने वाले सुपरवाइजर बृजलाल ने बताया कि आजकल दिल्ली जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है। इसके अलावा आगरा जाने वाली एसी बस को भी यात्रियों की संख्या कम होने के कारण निरस्त करना पड़ा।

SI News Today

Leave a Reply