Friday, November 29, 2024
featuredदिल्लीरोजगार

इस ब्रांड ने निकाली आईसक्रीम खाने की अनोखी जॉब वैकेंसी, 20 मई तक करे अप्लाई

SI News Today

नई दिल्ली

दुनिभार में कई तरह के अनोखे काम होते ही रहते हैं। लेकिन अब भारत में भी एक अनोखी जॉब वैकेंसी निकली है। भारत के एक बड़े आईसक्रीम ब्रांड ने नौकरी निकाली है जिसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। ये नौकरी है आईसक्रीम चखने की।

दरअसल आईसक्रीम ब्रांड हैवमोर अपनी कंपनी के लिए मुख्य स्वाद अधिकारी ढूंढ रहा है। कोई भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करने वाले को स्वाद पता हो और उसे आईसक्रीम खाने की चाह हो। केवल इतना ही नहीं फ्री की आईसक्रीम के साथ-साथ कंपनी इस नौकरी के लिए 40,000 रुपए की सैलेरी भी देगी। इसके अलावा सालभर तक हैवमोर आईसक्रीम की फ्री सप्लाई।

कंपनी नौकरी के साथ-साथ अपनी आईसक्रीम बनाने के कुछ सीक्रेट भी देगी। अगर सब ठीक से होता है और नौकरी पाने वाला कोई एक नए फ्लेवर का उत्पादन करता है तो वो फ्लेवर कंपनी के देशभर में फैले हर स्टोर में बेचा जाएगा। मतलब देशभर के लोगों को अपने स्वाद के मुताबिक आईसक्रीम खिलाने का मौका मिलेगा।

लेकिन इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको जल्दी करना होगा। इसके आवेदन 20 मई, 2018 को बंद हो रहे हैं।

यहां क्लिक करकें करें अप्लाई-

https://havmor.com/thecoolestsummerjob/apply

SI News Today

Leave a Reply