Saturday, April 5, 2025
featuredउत्तर प्रदेशमऊराज्यलखनऊ

UP के 43 जिलो में जमकर सरकारी अनाज की हुई लूट

SI News Today

Government grains robbery in 43 districts of UP

   

भाजपा गरीबी मिटाने और लोगों को सरकारी योजानाओं का लाभ पहुंचाने का वादा कर सत्ता में आई। वहीं राशन घोटाला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं जो योगी सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहा है.

बता दें, सरकारी साइट पर आधार नंबर बदलकर हर महीने करोड़ों रुपये के सरकारी अनाज का फर्जी वितरण दिखाने के आरोप में एसटीएफ ने रविवार को सख्त करवाई करते हुए वजीरगंज के कोटेदार मोहम्मद आमिर खान, उसके भाई अल्तमश और पुष्पेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है .फिलाहल पुलिस की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

एसटीएफ का कहना है कि, घोटालेबाजों ने 43 से ज्यादा जिलों में सिर्फ चार माह में 20 करोड़ का अनाज घोटाला किया है. एसटीएफ ने कहा, दूसरे जिलों में भी जल्द गिरफ्तारियां होंगी। वहीं एसटीएफ के अनुसार इस घोटाले में खाद्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस मामले को साइबर थाने में भी धोखाधड़ी व आईटी ऐक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

साथ ही ये जरूर पढ़ें – मऊ जिलापूर्ती अधिकारी नरेंद्र तिवारी की मनमानी के आगे नतमस्तक खाद्य एवम रसद विभाग।

आईजी एसटीएफ ने बताया कि आमिर और अल्तमश ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि जुलाई में उन्होंने अपनी ही दुकान में 100 कार्डों पर अनाज निकाला। इसके अलावा 1000 से ज्यादा कार्डों पर आमिर ने अपने आधार का इस्तेमाल कर जुलाई में अनाज वितरण दिखाया। वहीं अल्तमश ने ई-पॉस मशीन पर 200 से ज्यादा राशन कार्डों पर अनाज चोरी की।

Related Post –मऊ जिले में एक ही आधार कार्ड पर सैकड़ों राशन कार्डों पर राशन वितरण करवा रहे मऊ जिलापूर्ती अधिकारी।

SI News Today

Leave a Reply