In Bihar, the liquor mafia boils down in boiling water and kills the fisherman.
#CrimeNews #Bhojpur #Bihar #AlcoholMafia
बिहार के भोजपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल भोजपुर के कोइलवर में शराब माफिया ने सबसे पहले तो एक मछुआरे को खौलते पानी से नहला दिया उसके बाद उस मछुआरे को मौत के घाट उतार दिया। वहीं गर्म पानी से मछुआरे के शरीर पर काफी फफोले पड़ गए हैं।
दरअसल यह पूरी मामला भोजपुर के कोइलवर का है। जहां पर जब शराब माफिया ने मछुआरों से मछली मांगी। तो उस मछुआरों ने कम मछली दी। जिसके बाद उस माफिया ने मछुआरे को बंधक बना लिया। बता दे कि जैसे-तैसे करके मछुआरे के दो साथी किसी प्रकार से अपनी जान बचाकर भागे। और उसके बाद उन्होंने धर पहुंच कर परिजनों को इस बात की सूचना दी।
गौरतलब है कि जहां एक तरफ शराब माफियाओं ने मछुआरे को मारकर उसकी लाश पानी में फेंक दी तो वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने पर 12 घंटे तक पटना, भोजपुर व सारण सीमा में विवाद में ही उलझी रही।