Wednesday, December 4, 2024
featuredमध्यप्रदेश

शिक्षामंत्री का बड़ा बयान- गुरु का सम्मान न करने पर बजानी पड़ेगी अगले जनम में तालियां

SI News Today

A big statement of the Education Minister, if you do not respect the Guru, you will have to play the applause in the next life.

  

शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम हुआ था। जिसमें मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि अगर गुरू के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म में घर-घर जा कर आपको तालियां बजानी पड़ेंगी।

जहां शिक्षक दिवस के इस अवसर पर राजधानी भोपाल में प्रदेश भर से 500 शिक्षकों को बुलाया गया था। वहीं उसमें चुने हुए 50 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया था। दरअसल इसी कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते समय शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कह दिया कि अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म में घर-घर जा कर तालियां बजानी पड़ेंगीं। जिसके पश्चात मंत्री के इस बयान के बाद शिक्षकों में असहजता देखी पर उन्हें भी मजबूरन तालियां बजानी पड़ीं।

आपको बता दे कि शिक्षक दिवस पर यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम भोपाल की नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में हुआ। इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद होकर कार्यक्रम में इस वर्ष के राज्यस्तर पर चयनित शिक्षकों को सम्मानित भी किया। इतना ही नही पिछले वर्ष राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रदेश के शिक्षकों का भी सम्मान किया गया था।

वहीं इस पूरे कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी नई तालीम अभियान का पोस्टर व गांधी जी की नई तालीम के शिक्षण शास्त्र  पुस्तक का राज्यपाल द्वारा विमोचन भी किया गया।

SI News Today

Leave a Reply