Fill petrol and diesel here and Get food and tea for free.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसकी वजह से पेट्रोल पंप मालिकों को घाटा होने लगा। जिसके चलते उन्होंने अपने घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल व डीजल भरवाने के बदले में मुफ्त नाश्ते से लेकर लकी ड्रॉ के ज़रिए मोबाइल, फ्रिज, एयर कंडीशनर, लैपटॉप और बाइक जीतने तक का ऑफर दे रहे हैं। और यह ऑफर सिर्फ इसीलिए दिया जा रहा है ताकि वाहन चालक पेट्रोल पंप पर आए जिससे कि पंप की सेल बढ़ सके।
फिलहाल पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा पता चला है कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स ज्यादा होने की वजह से महाराष्ट्र की तुलना में पेट्रोल डीजल ज्यादा महंगा है। और यही कारण है कि गाड़ी वाले यहां से पेट्रोल-डीजल नहीं डलवाते हैं और यदि डलवाते भी हैं तो सिर्फ उतना ही जितने में वो महाराष्ट्र पहुंच सके। दरअसल उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि सरकार टैक्स कम करें ताकि उनका सेल पहले की जे ही बढ़ सके। इतना ही नही पेट्रोल पंप मालिक अनुज खंडेलवाल ने सरकार से मांग की है कि पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया जाए।
गौरतलब है कि पेट्रोल व डीजल के बदले मुफ्त नाश्ते और लकी ड्रॉ की ये स्कीम काफी ज्यादा काम भी कर रही है। जिसके चलते ट्रक ड्राइवर्स पेट्रोल पंप पर रुककर डीज़ल भी डलवा रहे हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल महंगा होने से महाराष्ट्र की सीमा से लगे सेंधवा व बुरहानपुर के पेट्रोल पंप पर इसका ज्यादा असर पड़ा है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल व डीजल पर वैट की दरें बहुत ज्यादा है। जहां पेट्रोल पर 28 फीसदी वैट है तो वहीं डीज़ल पर 22 फीसदी टैक्स भी लगता है।