Saturday, December 14, 2024
featuredमध्यप्रदेश

भोपाल में छाए बादल मौसम हुआ सुहाना!

SI News Today
In Bhopal, Chhaya Badal was the weather!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से बादल छाने से गर्मी से राहत है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है. राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार की सुबह से मौसम सुहावना है. आसमान पर बादलों का डेरा होने से गर्मी व उमस से राहत है. बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बादल बरसे जिससे गर्मी की चुभन कम हुई है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून गुजरात के दक्षिण भाग और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में दस्तक दे चुका है जल्दी ही इसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगेगा.

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री, इंदौर का 22.4 डिग्री, ग्वालियर का 31 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 35.1 डिग्री, ग्वालियर का 44.5 डिग्री और जबलपुर का 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

SI News Today

Leave a Reply