Jhamjam rain started in many areas! The monsoon reached the state …
केरल और मुंबई के बाद मानसून देश के कई राज्यों में पहुंच चुका है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी मानसून की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुमान अनुसार मानसून प्रदेश में पहुंच चुका है. पिछले दस साल की तुलना में 7 दिन पहले ही मानसून ने छत्तीसगढ़ में दी दस्तक है. अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने का अनुमान है. अगले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 2017 में 21 जून को मानसून की बारिश हुई थी.
मानसून की दस्तक के साथ तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने 10 से 11 जून के बीच में छत्तीसगढ़ में मानसून की बात कही थी. लेकिन सुबह से बस्तर व अन्य क्षेत्र में बारिश ने लोगों को राहत दी है.
अगले कुछ दिनों के लिए चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक, देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है. मुंबई, कोंकण, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लेकर बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश तक में आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.