Madhya Pradesh mercury crosses 45 degrees! Alert Release
देश के कई हिस्सों में मौसम का कहर जारी है. आंधी-तूफान के बाद अब लू का कहर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. मध्यप्रदेश में पारा 45 डिग्री के पार होने से दोपहर के साथ ही रात में भी मौसम गर्म होने लगा है. प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, टीकमगढ़, शाजापुर, श्योपुर और उज्जैन में रातें गर्म रहने की संभावना. इसी के साथ कई खरगौन, खण्डवा, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, सागर, शाजापुर, रायसेन, राजगढ़ और श्योपुर में लू चलने की संभावना.
हीट स्ट्रोक अलर्ट जारी
प्रदेश में सोमवार को अधिकतम तापमान खजुराहो, खरगोन, शाजापुर, उमरिया और दमोह के नाम दर्ज हुआ. यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. खरगोन में तो अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, सागर, शाजापुर, रायसेन, राजगढ़ और श्योपुर कला में हीट स्ट्रोक का अलर्ट जारी किया है.
दोपहर ही नहीं रातें भी हुईं गर्म
भोपाल में सीजन की सबसे गर्म रात रविवार और सोमवार की रही. राजधानी का न्यूनतम सामान्यत से पांच डिग्री अधिक बताया जा रहा है. हीट स्ट्रोक अलर्ट के साथ ही लू की चेतावनी जारी की गई है. श्योपुर कलां, शाजापुर, टीकमगढ़, राजगढ़ और भोपाल एवं उज्जैन में रातें गर्म रहने की चेतावनी जारी की गई है.