मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रशासन और किसानों के बीच झड़प में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिले की हिंसा का असर प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी दिख रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में चलती बसों में आग लगाई जा चुकी है। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त बल लगा दिया है। मुख्यमंत्री समेत केंद्र सरकार भी हालात पर नजर बनाए हुए है। इधर सोशल मीडिया पर चल रहे जी न्यूज का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के साथ एसडीएम की झड़प हो रही है। एसडीएम कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने प्रदर्शन के अहिंसक रखने की जिम्मेदारी ली थी। अब जो हिंसा भड़की है क्या वो उसकी जिम्मेदारी लेंगे।
संदीप सोनी से जीतू पटवारी कहते हैं कि मुझसे लड़ने की जगह स्थिति पर नियंत्रण करें। विधायक जी मेरी बात सुनिए, आपने शांति का बोला था मेरे को गारंटी दी थी कि कि कुछ नहीं होगा पूरे शहर में हुड़दंगी हुई। गुड़ागर्दी हुई है, लोगों को परेशान किया गया है, आप जिम्मेदार है। आपने गारंटी ली थी। इसपर जीतू कहते हैं कि आप ये पुलिस का संभालो बात करेंगे, बात करेंगे। मेरे से लड़ने की जरूरत नहीं। अपना काम करो। इसके बाद जीतू पूछते हैं कि स्टार्ट किसने किया, पुलिस ने किया। जवाब में एसडीएम कहते हैं कि पुलिस ने स्टार्ट किया है। आप गारंटी लेकर गए थे। इसके आलावा सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए जा रहे है। जिनमें दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन को भड़काने के पीछे कांग्रेस का हाथ है।