Friday, November 22, 2024
featuredमध्यप्रदेश

24 घंटे में करवट बदलेगा मौसम! बारिश देगी राहत…

SI News Today
Weather will change in 24 hours! Rain will be relief ...

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार को उमस का असर बरकरार है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. राज्य में मंगलवार की सुबह से उसम का असर बना हुआ है. कई हिस्सों में चली हवाओं और बारिश के चलते गर्मी से राहत है. सोमवार शाम को राजधानी में धूलभरी आंधी चली, मगर मंगलवार केा उसम का असर बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य के भोपाल, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर व उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. राज्य में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी कम हुई मगर उसम बना हुआ है. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.9, ग्वालियर का 31.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 37.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 40.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा.

SI News Today

Leave a Reply