Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशउन्नावराज्य

उन्नाव में पशु क्रूरता अधिनियम की खुले आम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन

SI News Today

Open general flying flames of Animal Cruelty Act in Unnao, administration mum.

       

उन्नाव।

जैसा कि सर्वविदित है उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र चाहे वह बंथरा हो या दही चौकी स्लाटर हाउस अवैध कमाई का अड्डा बन चुका है। औद्योगिक क्षेत्र उन्नाव में चल रहे रहे समस्त स्लाटर हाउस अवैध कमाई का स्रोत बन चुके हैं, जहां पशु क्रूरता अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक और जहां योगी सरकार आने पर स्लाटर हाउस बंद होने की बात हो रही थी वहीं दूसरी ओर कुछ दिन की सख्ती के बाद प्रशासन ने स्लाटर हाउस से बिल्कुल ही मुह मोड़ लिया है। प्रशासन पूरी तरह से मौन है उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर मानक को तोड़ते हुए गाड़ियां प्रशासन की नाक के नीचे से गुजर रही हैं जिनका कोई पुरसाहाल नहीं है। क्या इन गाड़ियों को अवैध रूप से चलने से रोकने की क्षमता प्रशासन में नहीं है या कोई नई व्यवस्था सर उठा रही है, जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी परंतु सोचने की बात यह है कि यह नियम विरुद्ध कार्य बिना प्रशासन के लिए प्रश्नन चिन्ह बन गया है कि इनके खिलाफ कार्यवाही आखिरकार क्यों नही हो रही है।

स्लाटर हाउस में पशुओं की पूर्ति लाने के लिए बड़े वाहनों का प्रयोग किया जाता है और नियम हर रोज तोड़ा जाता है पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ाकर तोड़ा जाता है इसके बावजूद भी उन्हें कोई पशु क्रूरता नजर नहीं आती है। सड़क पर चेकिंग के साथ-साथ सीसीटीवी से ऑनलाइन निगरानी होती है इतना सब होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है जबकि एआरटीओ हाईवे पर ओवरलोडिंग वाहनों की चेकिंग करते नजर आते हैं। लेकिन अभी तक एआरटीओ और पुलिस दोनों ही विभागों के आंकड़े देखे जाएं तो एक भी पशुओं से लदे पशु क्रूरता के अंतर्गत कोई भी वाहन नहीं पकड़ा गया है चेकिंग के बाद सीसीटीवी स्लाटर हाउस में निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं फिर भी इसके बाद इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है पुलिस को चेक पोस्ट में चढ़ावा चढ़ाते हुए अपनी मंजिल को पहुंच जाते हैं।

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply