Monday, December 23, 2024
featuredपंजाब

पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी! ऐसे करे चेक…

SI News Today

PSEB 12th Result 2018: पंजाब एजुकेशन स्कूल बोर्ड (PESB) 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंस बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड के 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पहले 12वीं का रिजल्ट 28 अप्रैल को आने वाला था लेकिन बोर्ड ने रिजल्ट पहले ही घोषित कर दिया।

ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं। यहां सबसे ऊपर रिजल्ट का ऑप्शन आ रहा होगा। इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, नाम, अपनी स्ट्रीम सिलेक्ट करनी होगी- जैसे साइंस, आर्ट या कॉमर्स, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भी डालना होगा। अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी। इसके बाद सामने आ रहा कैप्चा डालकर सामने आ रहे Go पर क्लिक करना है। गो पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।

इस बार 12वीं कॉमर्स के 31,364 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 26,643 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मतलब 84.95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं आर्ट साइड की बात करें तो 2,12,945 स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था, जिनमें से केवल 1,38,643 स्टूडेंट्स ही पास हुए। मतलब कुल 65.11 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए। वहीं साइंस की बात करें तो इसके लिए 55,976 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इनमें से केवल 32,907 स्टूडेंट्स ही पास हुए। मतलब कुल 58.79 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं।

SI News Today

Leave a Reply