Thursday, December 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: संभल के नंदरौली गांव में सांप्रदायिक तनाव में परिवारों ने छोड़ा घर

SI News Today

उत्तर प्रदेश के संभल स्थित नंदरौली गांव में एक वर्ग के युवक द्वारा दूसरे समुदाय की विवाहिता को अपने साथ ले जाने के बाद पैदा हुए तनाव के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के कई परिवार अपना घर छोड़ कर चले गए हैं। नंदरौली गांव में अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखने वाले युवक और एक विवाहिता के बीच आशनाई और महिला को अपने साथ ले जाने के मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था। बीती दस मई को पुलिस की मौजूदगी में वर्ग विशेष के लोगों के घरों में तोड़फोड़ के बाद गांव में डर और आशंका का माहौल देख कर अल्पसंख्यक समुदाय के 10-15 परिवार पलायन कर गए हैं। पुलिस अधीक्षक रवि सिंह छवि भी मानते हैं कि लोग डर की वजह से अपना घर छोड़ कर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं, लेकिन वह इसे पलायन की श्रेणी में नहीं रखते। उन्होंने कहा, ‘लोगों ने पलायन नहीं किया है। वे अगल-बगल की रिश्तेदारी में चले गए है। माहौल थोड़ा सही हो जाएगा तो आ जाएंगे। लोग डर के मारे चले गए हैं, लेकिन पलायन नहीं हुआ है। पलायन का मतलब दूसरा होता है। कोई अपना सब-कुछ बेच कर चला जाए, उसे पलायन कहा जाता है।’

इस बीच, नंदरौली गांव निवासी सगीर अहमद ने बताया कि गांव में एक वर्ग विशेष के लोगों द्वारा पिछली दस मई को जिस तरह की तोड़फोड़ की गई, उसकी दहशत के चलते अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार अपने घर में ताला लगा कर और घर का सामान ले कर चले गए हैं।उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस के सामने घरों में तोड़फोड़ किए जाने के साथ-साथ सामान में आग लगाई गई, उससे हम खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, इसी कराण हम घर का सामान समेट कर किसी और ठिकाने पर जा रहे हैं। नंदरौली के ही रहने वाले शानू मियां ने भी कुछ ऐसी ही दास्तां बयान की है। उनका कहना है कि वह भी दूसरे लोगों की तरह अपना सामान बांध कर परिवार के साथ अपनी रिश्तेदारी में जा रहे हैं। माहौल ठीक होने पर देखा जाएगा। इस बीच, प्रशासन ने नंदरौली गांव में बीती दस मई की रात को एक वर्ग के लोगों के घरों में तोड़फोड़ के दौरान तमाशबीन बने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि नंदरौली मामले में दस मई की रात को पुलिस की मौजूदगी में एक वर्ग के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी के दौरान गांव में तैनात हेड कांस्टेबल मलखान सिंह व अशोक कुमार, सिपाही सहदेव सिंह और अमर पाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान ड््यूटी पर तैनात 23वीं वाहिनी पीएसी के जवानों पर कार्रवाई के लिए संबंधित कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। इस मामले में एक पक्ष के सात लोगों और विवाहिता को अपने साथ ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply