Sunday, January 12, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

गोरखपुर से लुधियाना जा रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग, मची भगदड…

SI News Today

लखनऊ: भारतीय रेल के पहियों ने आज दिल्ली-हावड़ा सहित कई रेल मार्गों पर बाधा डाली।
गोरखपुर से लुधियाना जा रही जनसेवा एक्सप्रेस का इमरजेंसी ब्रेक के चलते पहिये में आग गई । इससे बोगी में धुआं भर गया और यात्रियों में भगदड गई। यात्री कोच से नीचे कूदकर भागे।

अफरातफरी के हालात में ट्रेन देर तक खड़ी रही। बड़ी संख्या में यात्री 6 किमी पैदल चलकर बिजनौर के चंन्दक स्टेशन पंहुचे। इटावा के निकट संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में हौज पाइप का ज्वाइंट हटने से प्रेशर लीक हो गया और ट्रेन रुक गई। उसके पीछे चल रही राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जहां की तहां ठहर गईं। इससे करीब एक घंटे मार्ग दिल्ली हावड़ा ट्रैक बाधित रहा।

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग 54 मिनट बाधित
पटना राजेंद्रनगर से नई दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का हौज पाइप अचानक ज्वाइंट से हट गया। प्रेशर लीक होने से ट्रेन रुक गई, उसके पीछे चल रही राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जहां की तहां ठहर गईं। करीब 54 मिनट बाद हौज पाइप लगाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया।

घटना से करीब एक घंटे तक अप ट्रैक ठप रहा। इस दौरान ट्रेनों में सवार यात्री परेशान रहे। 12393 अप संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का तड़के 5.03 बजे भदान तथा कोरारा रेलवे स्टेशन के मध्य हौजपाइप ज्वाइंट से खुलकर अलग हो गया था। इसके पीछे चल रही 12309 अप राजधानी एक्सप्रेस भदान रेलवे स्टेशन तथा चार मालगाडिय़ां बलरई-जसवंतनगर स्टेशन के मध्य खड़ी रहीं। रेल पथ निरीक्षक डीएस मीणा ने बताया कि यदा-कदा हौजपाइप ज्वाइंट से अलग होते हैं। सुबह का अंधेरा होने से कर्मियों को मौके पर पहुंचने में समय ज्यादा लग गया फिर भी शीघ्रता से पाइप फिट

मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
बुधवार सुबह राजस्थान के सिरोही से लखनऊ जा रही मालगाड़ी के तीन वैगन चंद्रपुरी फाटक पर पटरी से उतर गए। इससे अछनेरा-कासगंज मार्ग पर यातायात तीन घंटे बाधित रहा। सौ स्लीपर और तीन जगह से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ओएचई को भी नुकसान पहुंचा। गुड्स ट्रेन जंक्शन रेलवे स्टेशन की पांच नंबर लाइन पर ली जा रही थी। चंद्रपुरी फाटक से आधी ट्रेन ही गुजर पाई थी कि अचानक तीन वैगन पटरी से उतर गए।

आगरा से अफसर मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के आगे के हिस्से को अलग कर स्टेशन ले जाया गया, जबकि पीछे के वैगनों को काटकर भैंसा रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया। आगरा से आई एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन ने दो वैगन तीन घंटे बाद पटरी पर चढ़ाए और एक को काटकर अलग कर दिया। इसके बाद कासगंज मार्ग पर रेल यातायात शुरू हो सका।

हादसे के कारण गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे छावनी स्टेशन और आधा घंटा जंक्शन स्टेशन पर खड़ी रही। दुर्घटना का कारण गाड़ी का ओवरलोड होना माना जा रहा है। पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

SI News Today

Leave a Reply