पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अपराधियों से सांठगांठ रखने वाले 626 पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसमें 338 पुलिस कर्मियों को जोन और रेंज स्तर पर जबकि 288 पुलिस कर्मियों को मुख्यालय स्तर से स्थानांतरित किया गया है।
पिछले दिनों डीजीपी जावीद अहमद ने ऐसे पुलिस कर्मियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। आईजी लोक शिकायत विजय सिंह मीणा ने बताया कि इसके लिए तीन श्रेणी में पुलिस कर्मियों को चिह्नित किया गया। जिसमें ऐसे पुलिस कर्मी जिनका संबंध अपराधियों से हो, ऐसे पुलिस कर्मी जिसके रिश्तेदार उसी क्षेत्र में रहते हों या ऐसे पुलिस कर्मी जिनके रिश्तेदार किसी आपराधिक प्रवृत्ति के हों।
ऐसे पुलिस कर्मियों की छटनी कर पहली सूची में 626 लोगों को स्थानांतरित किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी पुलिस कर्मियों को दूर के जिलों में भेजा गया है और संबंधित जिलों के पुलिस कप्तान को ऐसे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के अतिरिक्त गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित भी किया गया है।