Monday, December 16, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

अमेठी में हिन्दुस्तान के पत्रकार अजय सिंह के बेटे की हत्या…

SI News Today

अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज में हिन्दुस्तान के पत्रकार अजय सिंह के बेटे की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक कर फरार हो गए।
मूलतः सुलतानपुर जिले के हरौरा बाजार के रहने वाले अजय सिंह  हिन्दुस्तान से जुड़कर अमेठी में वर्ष 2010 से पत्रकारिता कर रहे हैं। 17 वर्षीय उनका बेटा अभय सिंह अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज में नवोदय आवासीय विद्यालय में 11वीं का छात्र था। वह शनिवार की रात करीब 11 बजे विद्यालय में ही था। रविवार की भोर में उसकी लाश विद्यालय से करीब दो किमी दूर पड़ी मिली। उसका मोबाइल भी शव के पास ही पड़ा मिला।

शव के पास पड़े फोन से किसी के डायल करने पर सूचना पिता अजय सिंह को मिली। अजय उस समय सुलतानपुर के हरौरा गांव में थे। वहां से उन्होंने अपने परिचित को बताया तो मौके से पता चला कि लाश उनके बेटे अभय की ही है। हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी और राजनीतिक दलों के लोग मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभी तक हत्या के कारणों और हत्यारों का पता नहीं चल सका है। जीआरपी एसपी सौमित्र यादव ने भी मौका मुआयना किया है।

SI News Today

Leave a Reply