Sunday, December 22, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

अमेठी विधानसभा की 4 सीटें ही जीतकर दिखाएं: राहुल गांधी को मिला चैलेंज

SI News Today

लखनऊ.तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव के बेटे और मंत्री रामा राव ने कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को चुनाव जीतने का चैलेंज दिया है। रामा राव ने कहा है कि राहुल तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने की बात करने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की चार सीटें जीतकर दिखाएं। राहुल जहां भी चुनाव के ल‍िए उतरे, कांग्रेस हुई असफल…

– रामा राव ने शनिवार को बालनगर में एक प्रोग्राम के दौरान राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, ”राहुल जहां भी चुनाव के लिए उतरे हैं, वह कांग्रेस के लिए असफलता ही साबित हुआ है।”

– ”राहुल के हार के रिकार्ड को देखते हुए लगता है कि वह राजनीति के लिए असंगत हैं। जनता ने राहुल को भुला दिया है।”

राहुल ने परिवारवाद का लगाया था आरोप
– बता दें, राहुल ने 1 जून को तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा था कि क्या राज्य का गठन केवल उनके परिवार के फायदे के लिए हुआ है?

– राहुल ने कहा था कि राज्य सरकार ने सही शुरुआत नहीं की और वे सही दिशा में नहीं जा रहे है, इसलिए 3 साल में तेलंगाना के लोगों के सपने पूरे नहीं हो पाए।

– राहुल ने आरोप लगाते हुए पूछा था कि स्टूडेंट्स और किसान तेलंगाना के निर्माण के लिए लड़े थे या एक परिवार के निर्माण के लिए?

SI News Today

Leave a Reply