Thursday, December 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

आगरा: पीएम की पत्नी की गाड़ी से आगरा में हटाया भाजपा का झंडा

SI News Today

आगरा पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्नी जशोदाबेन के साथ कुछ लोगों ने अजीबोगरीब हरकत कर दी। इन लोगों ने पीएम की पत्नी की गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को हटा दिया। बताया गया है कि झंडे पर पीएम मोदी का फोटो भी था। हालांकि बाद में जब लोगों के से पूछा गया जो उन्होंने इससे इनकार किया लेकिन कैमरे में ये घटना कैद हो गई।
बता दें के पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन शनिवार को सुबह ट्रेन से आगरा पहुंची थीं। यहां उन्हें घटिया रोड पर राठौड़ समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जशोदाबेन गाड़ी से कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंची। बताया गया कि जशोदाबेन जिस गाड़ी से पहुंची थीं उस गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा था। झंडे पर पीएम मोदी का फोटो था।

कार्यक्रम स्‍थल के पास ही राठौड़ समाज के लोगों ने पीएम की पत्नी की गाड़ी से जबरन भाजपा के झंडे को हटा दिया। इस दौरान जशोदाबेन भी गाड़ी में ही बैठी थीं। बाद में मीडिया ने जब आयोजकों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जानकारी न होने की बात कही। हालांकि कैमरे में झंडा उतारते लोग देखे गए हैं।

SI News Today

Leave a Reply