Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

आने वाले दिनों में गिरेगा पारा, सुबह और रात में बढ़ेगी ठंड…

SI News Today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के अन्य जिलों में गुरुवार सुबह से ही हल्की धुंध का असर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अगले सप्ताह से कोहरे का असर और बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार दिन में धूप निकलेगी. तापमान में हालांकि ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की मामूली गिरावट दर्ज की गई. रात के समय पारे में और गिरावट दर्ज किए जाने की सम्भावना है.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किये जाने का अनुमान है.

लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 20.7 डिग्री, इलाहाबाद का 23.2 डिग्री, झांसी का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

SI News Today

Leave a Reply