लखनऊ.सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू आज ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी की ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इससे पहले उन्होंने सीएम अनाउंस किए जाने से पहले कॉन्फ्रेंस की थी। बता दें, जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी के नाम की घोषणा हुई थी, उसमें भी वेंकैया नायडू मौजूद थे। कामकाज के बारे में दे सकते हैं जानकारी…
– जानकारी के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी के विकास को लेकर चर्चा हो सकती है। योगी आदित्यनाथ अपने कामकाज की जानकारी देने के साथ कुछ भावी योजनाओं के बारे में भी अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
– स्मार्ट सिटी को लेकर गुरुवार को देशभर के शहरो के ऐलान में यूपी के काफी पीछे रह जाने पर भी वेंकैया बात कर सकते हैं।
यूपी की योजनाओं को लेकर चर्चा
– प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले योगी और वैंकेया नायडू यूपी में चल रही शहरी विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा करेंगे। राज्य में योगी सरकार के गठन के बाद से शहरी विकास की योजनाओं पर प्राथमिकता के आधार पर अमल होने की संभावना जताई जा रही है।
– इस मीटिंग में केंद्र और राज्य में शहरी विकास की योजनाओं से संबद्ध मंत्रालयों के अफसर और विभिन्न मिशन निदेशक मौजूद रहेंगे।
SI News Today > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, वैंकेया नायडू भी रहेंगे मौजूद
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ ने आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, वैंकेया नायडू भी रहेंगे मौजूद
Leave a reply