Tuesday, April 1, 2025
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश-लखनऊ में दिनदहाड़े हुवा 10 लाख की लूट- बदमाशों के पीछे 500 मीटर तक पीछा किया गार्ड

SI News Today

लखनऊ.अलीगंज की नेहरू वाटिका इलाके में HDFC बैंक के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के दम पर 10 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए। ये घटना उस वक्त हुई, जब एक बिजनेसमैन सचिन रस्तोगी के दो नौकर बाइक पर ये पैसे जमा कराने के लिए बैंक पहुंचे थे। तभी सफेद अपाचे से उतरे बदमाश ने हथियारों के दम पर 10.20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस वारदात के दौरान HDFC बैंक के गार्ड ने 500 मीटर तक पीछा किया, लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो गए। इससे पहले 10 बजकर 10 मिनट पर सचिन रस्तोगी 7 लाख रुपए खुद लेकर बैंक जमा कराने के लिए आए थे । सचिन रस्तोगी करते हैं बिजनेस…
-बिजनेसमैन सचिन रस्तोगी महानगगर इलाके में सेक्टर-C में रहते हैं। इनकी ओम एजेंसी नाम से फर्म है। उसी फर्म से हुई कमाई को जमा कराने के लिए HDFC बैंक की ब्रांच आए थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
-सूचना के बाद मौके पर आईजी रेंज जय नारायण सिंह, एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ की। आईजी रेंज जय नारायण सिंह ने कहा, “रविवार की छुट्टी के बाद डिस्ट्रीब्यूटर के पास कैश ज्यादा था, वो इसे बैंक में जमा करने के लिए आया था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।”

SI News Today

Leave a Reply