Wednesday, April 23, 2025
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

खबर का असर तरबगंज में अवैध बालू खनन को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर चला जिलाप्रशासन का चाबुक लेकिन उमरिबेगमगंज थानाध्यक्ष अभी भी जिलाप्रशासन की नज़र से दूर

SI News Today

ब्यूरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह): गोण्डा जिले के जिलाधकारी माननीय जे.बी.सिंह जी ने हमारी पिछली खबर को संज्ञान में लेते हुए तरबगंज तहसील के अंतर्गत चल रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए तहसील प्रशासन में बड़ा फेर बदल करते हुए उपजिलाधिकारी और तरबगंज थानाध्यक्ष महोदय का स्थानांतरण कर दिया। जिले भर में पिछले कुछ सालों से हो रहे अवैध बालू खनन से माफियाओं के जो हौसले बुलंद थे उसमे जिलाधकारी गोण्डा की सख्ती से कहीं न कहीं कमी देखने को मिली है। एक तरफ जहां जिलाधिकारी अवैध खनन के खिलाफ इतना सख्त हैं वहीं दूसरी तरफ उमरी थाना में तैनात थानाध्यक्ष मनोज राय “दाम लाओ खनन कराओ” की नीति से थाना चला रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो आये दिन खनन माफ़ियाओं की गाड़ियां थाने के सामने ही दिखती है और आज तक इतनी अवैध खनन की शिकायतों के बावजूद थानाध्यक्ष महोदय ने किसी भी शिकायत को संज्ञान में ना लेते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया। एक तो जिले की पुलिस 50 लाख की लूट को सुलझा पाने में नाकाम रही है वहीं दूसरी तरफ मनोज राय सरीखे थानाध्यक्ष पुलिस की छवि बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। नाम न बताने की शर्त पर एक क्षेत्रीय निवासी द्वारा यह बताया गया कि थानाध्यक्ष महोदय और खनन क्षेत्र के वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि की आपस मे अच्छी साँठ गाँठ हैं और इसी के निर्वहन के लिए थानाध्यक्ष महोदय,जिलाधिकारी और माननीय मुख्यमंत्री की सारी नीतियोँ को ताख पर रख कर बेधड़क अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। बरहाल जिलाधकारी गोण्डा द्वारा अवैध खनन को रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस सरीखे के थानाध्यक्ष जिलाप्रशासन के मुंह पर कालिख पोतने में जुटे हैं बैरहाल वह ज्यादा देर तक जिलाधिकारी महोदय की नज़रों से दूर नहीं रह पाएंगे।।

SI News Today

Leave a Reply