Thursday, December 26, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

गाजियाबाद से गिरफ्तार किये गए पांच सट्टेबाज

SI News Today

दो दिन पहले दिल्ली और कानपुर से सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद अब गाजियाबाद से पांच और सट्टेबाजों को 70 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है इन सट्टेबाजों का संबंध इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से है जो इस संस्करण में सट्टा लगा रहे थे। इससे पहले गुरुवार (11 मई, 2017) को कानपुर के एक होटल से रमेश शाह, विकास चौहान और रमेश को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 4.4 लाख रुपए, दो मोबाइल फोन और एक डायरी भी बरामद की थी। ये गिरफ्तारियां दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच से पहले का गई थीं। खबर के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में से एक ग्राउंडमैन भी शामिल है।

वहीं महाराष्ट्र के अंडर 19 खिलाड़ी नयन शाह ने माना है कि उसके सट्टेबाजों से संबंध रहे हैं। नयन शाह ने बताया कि वो आईपीएल मैचों के परिणाम बदलने के लिए पिचों के साथ छेड़छाड़ करवाता था। खबर के अनुसार नयन शाह पिचों की जानकारी अपने सट्टेबाज साथियों को देता था। नयन ने बताया कि आईपीएल मैचों में पिच की जानकारी देने के लिए उसने सट्टेबाजों से 1.5 लाख रुपए लिए थे। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्टाफ में शामिल रमेश कुमार के साथ भी उसकी मिलीभगत थी। नयन शाह के निर्देश पर रमेश पिच पर पानी डालता था जिसके बदले में उसे 20 हजार रुपए मिलते थे।

बता दें कि आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग का कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले तेज गेंदबाज श्रीसंत, अजित चंडीला और अंकित चव्हाण पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसके बाद एस श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को भी गिरफ्तार किया गया था।

SI News Today

Leave a Reply