सपा सरकार ने एल्गिन-चरसड़ी बांध का निर्माण गलत जगह पर ही नहीं कराया बल्कि बांध को बनाने का तरीका भी गलत था। जिसकी वजह से बांध बार-बार टूट जाता है। बांध के नाम पर तीन सौ करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है।
जबकि हर साल इसकी मरम्मत के नाम पर भी घोटाला होता रहा है। यह आरोप शुक्रवार को सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस बांध घोटाले की जांच कराएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह एल्गिन-चरसड़ी बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पहले पुराने बांध के अवशेष हिस्से कट वन से अधिकारियों से जानकारी ली और मोटर बोट से करीब पांच किलोमीटर तक बंधे का किनारे-किनारे निरीक्षण किया।
सिंचाई मंत्री ने कहा कि इस बंधे के निर्माण में तीन अरब का घोटाला किया गया है। इसकी मरम्मत पर भी हर साल घोटाला किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री को देंगे इसकी पूरी रिपोर्ट
सिंचाई मंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने इसका निर्माण न सिर्फ गलत जगह पर कराया बल्कि इसका डिजाइन भी गलत था। मंत्री ने कहा कि इसकी पूरी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे।
जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
सिंचाई मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीएम ने सिंचाई विभाग की परियोजनाओं की जांच के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में कमेटी गठित की है।
कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उससे रिकवरी के साथ कार्रवाई भी की जाएगी। सिंचाई मंत्री ने कहा कि जिले के बाढ़ खंड में पिछले तीन वर्षों में जितने भी कार्य हुए हैं उन सभी की जांच कराए जाएगी।